नई दिल्ली। Grammy Awards 2025: इंडियन-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन ने कल ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर पूरे भारत का नाम रौशन कर दिया है। चंद्रिका ने संगीत की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड ग्रैमी पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। इस मौके पर उन्हें भारत से खूब प्यार मिल रहा है।
चंद्रिका टंडन ने साउथ अफ्रीकन बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापान के इरु मात्सुमोतो के साथ मिलकर एल्बम त्रिवेणी को बनाया था जिसे दुनियाभर से प्यार मिला था। उनकी इस बड़ी जीत पर खुद प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी है।
पीएम मोदी ने जीत पर दी बधाई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘त्रिवेणी’ एल्बम के लिए ग्रैमी जीतने पर चंद्रिका टंडन को बधाई। संगीतकार के रूप में उनकी उपलब्धियों पर हमें बहुत गर्व है! यह सराहनीय है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रति कितनी जुनूनी हैं। वो इसे लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रही हैं।
पीएम मोदी ने चंद्रिका टंडन को ‘प्रेरणा’ भी कहा है। उन्होंने आगे लिखा, ‘वह लोगों के लिए प्रेरणा हैं। मुझे साल 2023 में न्यूयॉर्क में उनसे हुई मुलाकात याद है।’