महाराष्ट्र के नागपुर में एक मामूली बात पर हुए झगड़े में एक भाई ने अपने दूसरे भाई की चाकू से गोदकर जान ले ली. दोनों के बीच 300 रुपए में ऑनलाइन खरीदी गई एक टी-शर्ट को लेकर हुए विवाद हुआ था. दोनों भाइयों का क्रिमिनल बैकग्राउंड है. मृतक एक हिस्ट्रीशीटर था. उसके भाई के दोस्त ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, नागपुर के रहने वाले अक्षय असोले और शुभम हरणे भाई थे. अक्षय ने शुक्रवार को 300 रुपए में ऑनलाइन एक टी-शर्ट खरीदी थी. वो टी-शर्ट उसे फिट नहीं आई, तो उसने अपने भाई शुभम को दे दी. वो शुभम को फिट आ गई, तो उसने ले ली. अक्षय ने जब टी-शर्ट के पैसे मांगे तो शुभम ने मना कर दिया. इसकी वजह से दोनों भाइयों के बीच झगड़ा होने लगा.
अक्षय ने जब ज्यादा जोर दिया, तो शुभम ने पैसे उस पर फेंक दिए. अक्षय को गुस्सा आ गया. उसने उसे गाली दी. इसके बाद शुभम ने अक्षय को थप्पड़ मारा और वहां से चला गया. ये बात शुभम के एक करीबी दोस्त प्रयाग को पता चली, तो वो गुस्से में आ गया. दोनों अक्सर साथ में गांजा और शराब पीते थे. रविवार की सुबह वो शुभम के घर गया. उसने दोनों के बीच समझौते की बात कही.