शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहाँपुर में थाना निगोही पुलिस वाहन चेकिंग कर रहे थी। वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा बाइक पर डंडा मारा। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और बाइक पर बैठी महिला की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।
निगोही थाना क्षेत्र के खनंका वाली पुलिया पर निगोही थाना पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कल्याणपुर के रहने वाले एक बाइक सवार दंपति शादी में जा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान पुलिस कर्मी ने बाइक पर डंडा मार दिया। ठंडा लगने के चलते बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सवार दंपति सड़क पर गिर गए। इस दौरान प्रदीप की पत्नी अमरावती गिर पड़ी और पीछे चल रहे डंपर से कुचलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने पर पहुँची तिलहर विधायक सलोना कुशवाह ने इंस्पेक्टर निगोही की जमकर फटकार भी लगाई।
उपरोक्त घटना से गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने निगोही बीसलपुर मार्ग जाम कर दिया। काफी समझाने बुझाने पर भी परिजन समझने को तैयार नहीं हुए। तब काफी मशक्कत के बाद प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों ने रात 2 बजे जाम को खत्म कराया। तथा मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।