शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में दो ट्रकों के बीच में दबने से दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवकों की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली—लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेली मोड़ से आगे, मोटरसाइकिल सवार दो युवक बरेली की ओर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकिल के आगे एक ट्रक जा रहा था और एक ट्रक उसके पीछे था। और मोटरसाइकिल दोनों ट्रकों के बीच में थी। इसी बीच आगे जा रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से मोटरसाइकिल उससे टकरा गयी। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।