
शाहजहांपुर(रुद्राक्ष आवाज)। मा0 सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से योग नगरी ऋषिकेश से कानपुर एवं नई दिल्ली से अयोध्या तक नई बंदे भारत ट्रेन के परिचालन तथा उक्त दोनों ट्रेनों का शाहजहांपुर में स्टॉपेज कराए जाने की मांग की गई थी। सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया का सदैव प्रयास रहता है कि शाहजहांपुर को हर वह हर सुख सुविधा मिले जोकि बड़े शहरों को मिलती है। जिसके लिए वह हमेशा ही प्रयासरत रहते हैं। सांसद मिथिलेश कुमार के द्वारा वंदे भारत ट्रेन के परिचालन तथा शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग को गंभीरता से लेते केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई वंदे भारत ट्रेनों के स्टॉपेज हेतु संबंधित निदेशालय को विस्तार से जांच कराने को निर्देशित कर दिया है।