शाहजहांपुर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महानगर सत्संग प्रमुख रमेश कोरी व राहुल कनौजिया महानगर सहसंयोजक बजरंगदल के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद रामलाल सुमन व पूर्णिया बिहार से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उसकी शव यात्रा लेकर खिरनी बाग मुख्य चौराहे पर पहुंचे जहां पर उनके पुतलों को आग़ के हवाले कर दिया। रमेश कोरी व राहुल कनौजिया बजरंगदल ने कहा कि राज्यसभा सांसद रामलाल सुमन ने सम्पूर्ण हिन्दू समाज के गौरव राणा सांगा के बारे में जो अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी की, इससे सिर्फ क्षत्रिय समाज का ही नहीं अपितु संपूर्ण हिंदू समाज, सनातनियों और राष्ट्र का अपमान हुआ है क्योंकि राणा सांगा हमारे राष्ट्र की धरोहर हैं इसलिए रामलाल सुमन को राज्यसभा से बर्खास्त किया जाए और देश द्रोह का केस लगाया जाए, जिससे भविष्य में दोबारा कोई अराजकतत्व व विधर्मी या राजनेता हमारे राष्ट्र की धरोहर व महापुरुषों व पूज्य संतों को अपमानित न कर सके और पूर्णिया बिहार से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव नें अमर्यादित टिप्पणी करते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को दंगाई व देश विरोधी व इंसान विरोधी बोलकर अपनी राष्ट्र विरोधी व धर्म विरोधी मानसिकता दर्शित की है जिसके लिए पप्पू यादव हिंदू समाज से माफी मांगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव की एक अनुसूचित जाति की महिला के विरुद्ध अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी उनकी मानसिकता दर्शित करती है। ज्ञापन देने वालों विभाग मंत्री अशनील सिंह, महानगर मंत्री धर्मेंद्र, महानगर संयोजक अंकित मिश्रा, विभाग संयोजक हरीश प्रजापति, सहसंयोजक हर्षित गुप्ता, प्रदीप प्रजापति, कुणाल राठौड़, आशीष शर्मा, सुरेश राठौड़, संतोष, ऋषभ गुप्ता राकेश यादव, भीम गौतम, अजय बाल्मीकि, कुणाल यादव, उदयवीर, विशाल कुशवाहा, आशीष मिश्रा मोहित श्रीवास्तव कीर्तिमान गुप्ता आगमन द्विवेदी सुधीर वर्मा लालमन वर्मा विराट शर्मा अमन कश्यप विजय दीक्षित गोपाल प्रजापति राम जी सुनील सिंह राकेश यादव लकी शर्मा गौतम राजपूत अभिषेक शंखवार रजनीश यादव अंशु मिश्रा धीरेंद्र मिश्रा दिनेश प्रजापति गणेश प्रजापति घनश्याम प्रजापति विशाल कश्यप अमन पाल शिवम पाल आशीष कुमार कीर्तिमान हिमांशु प्रियांशु ओमेंद्र सिंह विनय सिंह विजय चौहान सुमित सिंह दुर्वेश कुमार किशन कुमार प्रीति शुक्ला आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे