शाहजहांपुर (रुद्राक्ष आवाज)। भारत सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग व्यक्तियों की शिक्षा के लिए राष्ट्रीय निगरानी समिति का गठन करते हुए सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया को समिति का सदस्य बनाया है। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने सदस्य नामित किए जाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं तथा उनके द्वारा व्यक्त विश्वास से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जिन्होंने मुझे इस महत्वपूर्ण कमेटी का सदस्य बनाया है। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग व्यक्तियों की शिक्षा के लिए राष्ट्रीय निगरानी समिति का सदस्य नामित किए जाने पर उनके समर्थकों में बहुत ही ज्यादा खुशी का माहौल है।