लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने पुलिसवालों को लेकर दिए अपने विवादित बयान पर सफाई दी है। मंत्री ने कहा कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया है। योगी सरकार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से मेंटेन हैं। जबकि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में तो आए दिन दंगे होते रहते थे।
दरअसल संजय निषाद ने सुल्तानपुर में अपनी पार्टी के कार्यक्रम में पुलिसवालों को लेकर विवादित बयान दिया था उन्होंने कहा कि वो यहां तक ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं। सात दारोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर और उनको गड्ढे में फेंकवाकर यहां तक पहुंचे हैं। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इसे लेकर सियासी बवाल छिड़ गया था। विपक्षी दलों ने इसे लेकर मंत्री को निशाने पर लिया, जिसके बाद अब संजय निषाद ने अपने बयान पर सफ़ाई दी है।