शाहजहांपुर। सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भेंटकर शाहजहांपुर में जिला अस्पताल के संबंध में एक पत्र सौंपते हुए बताया कि शाहजहांपुर जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की ओपीडी चलाए जाने के कारण जिला अस्पताल का अस्तित्व समाप्त हो गया है। जबकि प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक जिला अस्पताल होना आवश्यक है। जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज की दूरी 8 किलोमीटर है। जिससे कॉलेज के प्रोफेसर तथा छात्रों को आने-जाने में दिक्कत होती है। शाहजहांपुर के जिगनेरा में मेडिकल कॉलेज बना है, वहां पर जमीन खाली पड़ी है। जहां मेडिकल कॉलेज की ओपीडी तथा अन्य भवन बनवाया जाना आवश्यक है। जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की ओपीडी चलाए जाने के कारण शाहजहांपुर के लोगों को निशुल्क इलाज नहीं हो पा रहा है। मेडिकल कॉलेज का भवन बन जाने से जिला अस्पताल पूर्व की भांति अपने स्वरूप में आ जाएगा। सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से जनहित में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचार रूप से बनाए रखने हेतु शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) में मेडिकल कॉलेज की खाली पड़ी जमीन पर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी तथा अन्य आवश्यक भवन बनाया जाए तथा शाहजहांपुर में बने नए मेडिकल कॉलेज में सी सी यूनिट, हृदय रोग विभाग, एमआरआई, कैंसर संबंधी विभाग खोलने के साथ आधुनिक सुविधाओं की कमी को पूरा करते हुए डॉक्टर तथा नर्सों की तैनाती करने की मांग की है।