दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले चेंबर ऑफ ट्रेड्स एंड इंडस्ट्रीज (CTI) ने राजधानी में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की घोषणा की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजधानी के सैलून और ब्यूटी पार्लर उन लोगों को 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे, जो अपना वोट डालेंगे. सिर्फ सैलून ही नहीं, बल्कि दुकानों, रेस्टोरेंट, होटलों, मॉल, कॉफी शॉप और ढाबों में भी वोट डालने वाले ग्राहकों को 10 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.
CTI ने एक बयान में कहा कि करीब 500 सैलून और ब्यूटी पार्लर 6 फरवरी को यह छूट देंगे, जो मतदान के अगले दिन होगी. बयान में कहा गया, इस पहल का मकसद दिल्ली में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, जहां 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को चुनाव होंगे.
500 से ज्यादा सैलून अभियान में हुए शामिल
CTI के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने कहा, ‘इस पहल से 5 फरवरी को अधिक लोग वोट डालेंगे और मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी.’ उन्होंने बताया कि CTI से जुड़े 500 से ज्यादा सैलून मालिक और मेकअप आर्टिस्ट इस अभियान में शामिल हुए हैं.