लखनऊ (रुद्राक्ष आवाज)। यूपी में राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका लग सकता है। लाखों राशन कार्ड धारकों को राशन मिलने में समस्या हो सकती है। जिन राशन कार्ड धारकों ने KYC नहीं कराई है उन्हें मार्च से राशन नहीं मिलेगा। 13 फरवरी से ई-केवाईसी (e-kyc) पोर्टल बंद हो गया है। सरकार ने दो बार डेडलाइन बढ़ाई थी, लेकिन राशन कार्ड धारकों ने अब तक KYC पूरी नहीं की है। सरकार की तरफ से साफ निर्देश दिए गए हैं कि जिन राशन कार्ड धारकों के परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी (e-kyc) पूरी नहीं हुई है, उन्हें मार्च से राशन नहीं मिलेगा। यही नहीं, जिन सदस्यों की ई-केवाईसी (e-kyc)नहीं हुई है, उनके नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे।
“क्या करें राशन कार्ड धारक”
अगर आपने अब तक अपने परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी (e-kyc) नहीं कराई है। तो आप जल्द ही नजदीकी राशन की दुकान या जन सेवा केंद्र से संपर्क करें। अन्यथा, आप मार्च से राशन नहीं ले पाएंगे।
“क्यों लिया गया यह फैसला”
राशन बांटने में धांधली को रोकने और अपात्र लाभार्थियों को हटाने के लिए सरकार ने जून 2023 से ई-केवाईसी (e-kyc) करवानी अनिवार्य कर दी थी। ताकि मृत व्यक्तियों के नाम पर राशन न लिया जा सके और फर्जी सदस्यों को हटाया जा सके। सभी राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी (e-kyc) सुनिश्चित कराने के लिए सरकार की ओर से कोटेदारों के जरिए घर-घर जाकर भी ई-केवाईसी करवाई गई। लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ई-केवाईसी (e-kyc) की प्रक्रिया को पूरा करे बिना राशन ले रहे हैं।